In India every year nearly 500,000 people die because of non-availability of organs and this number is expected to grow due to scarcity of Organ
Author: admin
Permission from censor board not available to make film for Biopic On BJP chief Amit Shah: Shailendra Pandey
बीजेपी चीफ अमित शाह पर फिल्म बनाने के लिए नहीं मिल रहा है सेंसर बोर्ड से परमिशन :शैलेन्द्र पांडेय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर फ़िल्म का ट्रेलर से उठे विवादके बाद एक नया विवाद सेंसर बोर्ड के समक्ष सामने आ गया है। दरअसल, निर्माता निर्देशक शैलेन्द्र पांडे ने सेंसरबोर्ड को पत्र लिखकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर फ़िल्म बनाने की अनुमति मांगी है। इससे पहले शैलेंद्र पांडे चर्चित पत्रकार तरुण तेजपाल पर जेडी फ़िल्म भी बना चुके है। पांडे ने सेंसर बोर्ड को लिखे पत्रमें कहा है कि वे अमित शाह के जिंदगी से जुड़े किस्सों पर फ़िल्म बनाना चाहते है। उन्होंने सेंसर बोर्ड से पूछा है किक्या इसके लिए अमित शाह से अनुमति लेना क्या आवश्यक है? पांडे ने कहा है कि फ़िल्म बनाने में अच्छे खासेरुपये खर्च करने पड़ते है और वे बाद में किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते है इसलिए सेंसर बोर्ड इसकी अनुमतिप्रदान करे तो वे फ़िल्म बनाने का कार्य प्रारंभ करे। वहीं खास बात यह है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह व यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के जीवन पर बनीफिल्म एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर के लिए सोनिया और मनमोहन सिंह से अनुमति नहीं ली गयी थी। इसपरकांग्रेस ने आपत्ति भी जताई है। अब देखने वाली बात होगी कि सेंसर बोर्ड इस नई मुश्किल से कैसे पार पाता है। ——-Pigeon Media (Abhishek Dubey)