प्रदुमन परदेसी, अविनाश यादव, तनु श्री, प्राची सिंह की ‘लाडली’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 28 फरवरी को सिनेमाघरों में होगी फिल्म रिलीज

भोजपुरी सिने जगत के सुपर स्टार सिंगर प्रदुमन परदेसी, अभिनेता अविनाश यादव, स्टारर अदाकारा तनु श्री और प्राची सिंह के शानदार अभिनय से सजी फैमिली ड्रामा से भरपूर संपूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘लाडली’ का ट्रेलर लॉंच किया गया है। मुख्य अतिथि चैयरमैन माननीया जयमित्रा के हाथों फ़िल्म का ट्रेलर बिहार के छपरा में आलीशान होटल में किया गया। जहाँ पर भोजपुरी फिल्म जोरू के गुलाम के प्रोड्यूसर करुणेश कश्यप, फ़िल्म बिहार से तिहाड़ के प्रोड्यूसर महेश माँझी, मुन्ना भारती सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। सभी ने फिल्म की बहुत तारीफ किया और फ़िल्म के सुपरहिट होने की कामना की। इस फ़िल्म का ट्रेलर साउंडटैक्स म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह फ़िल्म आगामी 28 फरवरी को पूरे भारत के सिनेमाघरों में भव्य पैमाने पर प्रदर्शित की जाएगी।

फ़िल्म निर्माता अविनाश यादव ने बड़े उत्साह के साथ कहा कि ‘हो जाइए तैयार! लाडली मूवी पूरी तरह से बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखरने के लिए तैयार हो चुकी है। इस फिल्म को बड़े पैमाने पर 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘फिल्म ‘लाडली’ का प्रमोशन भी जोर शोर से होगा, जिसकी तैयारी पूरी हो गई है। वादा है कि यह फिल्म दर्शकों को पूरा एंटरटेन करेगी। फ़िल्म की कहानी साफ सुथरी और परिवारिक है। इसमें भाई बहन के प्यारे रिश्तों बख़ूबी दिखाई गया है। आप सभी दर्शकों से गुजारिश है कि जब यह फ़िल्म रिलीज होगी तो आप सब अपने नजदीकी सिनेमाघरों फ़िल्म देखने जरूर जाइए और हमारा हौसला बढ़ाएं। फिल्म ‘लाडली’ के मुख्य कलाकार प्रदुमन परदेसी, अविनाश यादव, तनु श्री, प्राची सिंह, अमित शुक्ला, हीरा यादव, किरण यादव, रिंकू भारती, लोटा तिवारी, डॉ कामेंद्र सिंह, शंकर सिंह, अजय सूर्यवंशी, स्वर्गीय बृजेश त्रिपाठी, मनोज सिंह हैं। सभी कलाकारों ने अपना बेहतरीन अदाकारी किया है।

लीलावती फ़िल्म एंटरटेनमेंट वर्ल्डवाइड बैनर के तले निर्मित की गई फिल्म ‘लाडली’ के निर्माता अविनाश यादव हैं। फिल्म के निर्देशक कली शंकर हैं। कार्यकारी निर्माता अरुण कुमार, लेखक अनिल विश्वकर्मा हैं। संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारे लाल यादव, सुमित सिंह चंद्रवंशी, डॉ. कामेंद्र सिंह, प्रकाश बारूद, कुमार सिंह हैं। सिंगर प्रियंका सिंह, खुशबू झा, मोहन राठौर, आलोक कुमार हैं। फ़िल्म का छायांकन सूरज यादव, संपादन संतोष हरवाडे ने किया है। एक्शन मास्टर हीरा यादव, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। कला बादल, वीएफएक्स रितेश दफ्तरी, डीआई हेमंत थापा, प्रोडक्शन मनोज सिंह, मुन्ना जी ने किया है।

प्रदुमन परदेसी, अविनाश यादव, तनु श्री, प्राची सिंह की ‘लाडली’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 28 फरवरी को सिनेमाघरों में होगी फिल्म रिलीज