Alka Bhatnagar A Multifaceted Vocalist From USA Was Honored With Indian Star’s Award 2021 To Promote Indian Music Globally

अमेरिका में भारतीय संगीत को प्रचारित करने वाली गायिका अलका भटनागर को इंडियन स्टार्स अवॉर्ड २०२१ से सम्मानित किया

अलका जी का सन्देश – मैं आज बहुत प्रसन्न हूँ कि इंडियन स्टार्स अवार्ड का इवेंट इतने भव्य रूप से मुम्बई में आयोजित हुआ। मैं राजकुमार तिवारी जी का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे भारतीय गायिका के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया ।मैं अमेरिका में रहकर भारतीय गीत संगीत को यहां के निवासियों तक पहुँचाती हूँ । इस सेवा से मुझे बहुत प्रसन्ता व सन्तुष्टि मिलती है. धन्यवाद

अलका भटनागर का जन्म संगीतमय परिवार में हुआ | अलका एक बहुर्मुखी प्रतिभावान कलाकार हैं । उनके गुरु उनके पिता श्री बृजेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ‘ फलक ‘ थे जिनसे उन्होंने विधिवत शिक्षा प्राप्त की। तत्पश्चात बड़े गुणी संगीत सम्राट से संगीत की शिक्षा ली जिसमें से पंडित गणेश प्रसाद मिश्रा लखनऊ, गोस्वामी जी बरेली वाले अल्ताफ़ हुसैन हैदराबाद व अनेक गुरुओं से ज्ञान प्राप्त किया ।ऑल इंडिया रेडिओ रामपुर, लखनऊ , पुणे, जम्मू कश्मीर, हैदराबाद इत्यादि में अनेक प्रोग्राम किये । लखनऊ टीवी में भी देश प्रेम के व सुगम संगीत के प्रोग्राम किये। अलका ने अनेकानेक प्रतियोगिताओं में भाग लिया व हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त किए जिसमें आई.आई. टी कानपूर में सुगम संगीत व शास्त्रीय संगीत दोनो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यु पी के बाद बम्बई में आकर श्री राजकपूर, राजकुमार जी, खय्याम साहब इत्यादि से सम्मान व ट्रोफ़ीज़ लीं व संगीत की सेवा में रत हो गईं। अनेक ऐल्बम्ज़ रिकॉर्ड किये। श्री अनूप जलोटा, कुमार शानु, उदित नारायण, शान व जावेद अली, सुरेश वाडेकर, बप्पी लहिरी के साथ गीत गाये ।पूरे देश में भारतीय सैनिकों व उनके परिवारों के लिये निशुल्क कान्सर्ट्स किये व उनका सरहदों में गायन द्वारा मनोरंजन किया ।

अमेरिका में अलका भटनागर एक प्रख्यात गायिका हैं। उन्होंने अनेकानेक प्रोग्राम दिए व अपनी संस्कृति व संगीत का प्रचार किया। यहाँ भी उन्होंने भारतीय सेना के निर्वत सेनिकों को लगातार अपनी संगीत की सेवाएँ लगातार दे रहीं हैं ।अमेरिका में अलका भटनागर ‘ सुर बहार ‘ संगीत विद्यालय की फाउंडर एवमं गुरु हैं जहाँ छोटे बच्चोंसे लेकर बड़ों तक को संगीत की शिक्षा दी जाती है ।

अलका भटनागर जी को यू॰ पी॰ गोवेरन्मेंट ने संगीत में यु.पी. रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है और संगीत को विदेशों में फैलाने के लिए गलोबल ऐम्बैसडर का ख़िताब भी दिया है। अलका भटनागर को दिल्ली इंटरनॅशनल फिल्म फेस्टिवल में दो साल लगातार बेस्ट सिंगर का अवार्ड मिला ।अमेरिका में आयोजित रूमी वर्ल्ड म्यूजिक अवार्ड में १४० देशों की प्रतिभाओं के बीच उन्हें बेस्ट सिंगर के अवार्ड से सम्मानित किया ।

     

अलका जी को यू॰पी॰ के डेप्युटी सी.एम. मौर्य जी ने २०१८ में ‘ महर्षि चरक ‘ सम्मान से सम्मानित किया। अमेरिका में कैलीफोर्निया असेम्बली की ओर से “हीरो ऑफ़ २०२०” के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । देश विदेशों में अनेकों कान्सर्ट्स (Concerts) किये व ज़रूरत मंदों व असहाय लोगों को वित्तीय सहायता पहुँचाई।

….. छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

Print Friendly, PDF & Email