Crown Unveiling of Reigning Mrs India 2019 Presented By Monika Shaikh

Crown Unveiling of Reigning Mrs India 2019 Presented By Monika Shaikh

It was a great evening on 19th may 2019 when Mrs India 2017 Monika Shaikh and her team unveiled the beautiful crowns of “Reigning Mrs India 2019” at Deccan Harvest Pune in collaboration with Mercedes Benz and Trinity motors (aghatge group venture) was witnessed last evening in Magarpatta city Pune.
Mrs Monika Shaikh is a well known personality in fashion industry she was ‘Mrs Maharashtra 2016’, ‘Mrs Maharashtra style icon’, ‘Mrs Maharashtra beauty with purpose’, ‘Mrs India 2017’ and ‘Mrs India glamorous’.

 
Regarding Reigning Mrs India 2019, she says that every woman is of substance it’s only the matter of exploring it on a right platform with accurate guidance given by highly experienced professionals.
Co-founder is Imran Shaikh who unveiled the crown along with Mrs.Monica Shaikh and there core team Mrs. Gauri Upadhyay, Mrs. Veena Pardeshi, groomer and curator Chaitanya Gokhale Shweta and Shailendra from Mercedes-Benz and lots of media persons.
मोनिका शेख की “रेनिंग मिसेज़ इंडिया २०१९” भव्य क्राउन लॉन्चिंग।
हाल ही में पुणे शहर की वह भव्य शाम थी , जब ‘मिसेज़ इंडिया २०१७’ विजेता मोनिका शेख़ एवं उनकी टीम ने “रेनिंग मिसेज़ इंडिया” की शानदार क्राउन लॉन्चिंग, का आयोजन किया। यह समारोह पुणे शहर के मगरपट्टा में डेक्कन हार्वेस्ट में मर्सेडीज़ बेंज एवं ट्रिनिटी मोटर्स (अगाथे ग्रुप वेंचर), के संग किया।
मिसेज़ मोनिका शेख, फैशन जगत की जानी पहचानी हस्ती हैं, ये ‘मिसेज़ महाराष्ट्र २०१६’, ‘मिसेज़ महाराष्ट्र स्टाइल आइकॉन’, ‘मिसेज़ महाराष्ट्र ब्यूटी विथ पुरपसज’, ‘मिसेज़ इंडिया २०१७’ और ‘मिसेज़ इंडिया ग्लैमयर्स’ की विजेता रह चुकी हैं।
इस अवसर के बारे में मोनिका शेख का कहना है, हर स्त्री की अपनी पहचान होनी चाहिए, सही मार्गदर्शन से वह स्वयं अपनी पहचान बना सकती है, और हमारा यही प्रयास है।
सह-संस्थापक इमरान शेख ने मोनिका शेख के साथ क्राउन लॉन्च किया। इस अवसर पर उनके सहयोगी मिसेज़ गौरी उपाध्याय, मिसेज़ वीना परदेसी, ग्रूमर और क्यूरेटर चैतन्य गोखले, श्वेता एवं शैलेन्द्र (मर्सेडीज़ बेंज), साथ ही मीडिया के कई लोग उपस्थित थे।

Print Friendly, PDF & Email